Friday 3 March 2017

पुरुषों के लिए स्मार्ट और आकर्षक दिखने के ये हैं 6 आसान उपाय


स्मार्ट और आकर्षक दिखना हर पुरुष की चाहत होती है, इसलिए महिलाओं की तरह बालों, स्किन और पैरों का ख्याल रखना पुरुषों के लिए भी जरूरी है. इसके साथ ही चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना भी जरूरी है, ताकि उनकी स्किन रूखी और बेजान न लगे.
    • ब्यूटी एक्सपर्ट्स की मानें तो, हर प्रकार की स्किन को देखभाल की जरूरत होती है. यह आपको आपकी वास्तविक उम्र से 20 साल तक कम उम्र का और जवां दिखा सकता है. इसके लिए अच्छे सैलून के ब्यूटी एक्सपर्ट ही आपको आपकी स्किन के अनुकूल अच्छे उत्पादों के बारे में बता सकते हैं.
    • अच्छी तरह से सही शेप में कटे हुए बाल आपके व्यक्तित्व को और आकर्षक बनाते हैं. अपने बालों के स्टाइल के अनुसार, हर 2-4 हफ्ते पर सैलून जाएं. हर दो दिन पर बाल धुलें. बालों की सही देखभाल के बारे में आप हेयर एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं.
    • भौंहों के बिना दुनिया में कोई भी अच्छा नहीं दिखता है. पुरुषों के भौं मोटे, घने और सही आकार में होने चाहिए.
    • पुरुषों को चेहरे की स्किन को रूखा बनाने वाले साधारण साबुन के बजाय अच्छी कंपनी का फेसवाश या फेसक्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे स्किन मुलायम रहे. स्किन में नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर भी लगाएं.
    • शेविंग भी आपको अकर्षक लुक देता है. अपने चेहरे के आकार और व्यक्तित्व के हिसाब से दाढ़ी या क्लीन शेव लुक रखें. आप सैलून जाकर एक्सपर्ट से भी इस संबंध में सलाह ले सकते हैं.
  • स्वस्थ रहने के लिए हाथ व पैरों के नाखूनों को काटना और उन्हें साफ रखना भी जरूरी है. हाथ व पैरों की स्किन को मुलायम रखने के लिए उन पर क्रीम भी लगाएं. कम से कम हर तीन महीने में पैडिक्योर जरूर कराएं.

2 comments:

  1. Amazing description, & thanks for sharing such wonderful informations with us, Thanks for sharing these wonderful images.Your Blog all Post information is very unique and good. I really loved reading your blog. Superb and Interesting post. Thank you for share beautiful and wonderful pictures. Thanks for the effective information. If you have any requirements for Taxi Services in India then you can book through our website.

    ReplyDelete

ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश, तो अपनाएं ये टिप्स

ऑफिस में हमेशा फिट और उचित कपड़े पहनकर ही जाना चाहिए ताकि आप प्रभावी और आकर्षक नजर आएं और आपको उचित स्ममान भी मिले. स्टाइल डॉट ...