Hariyali Teej 2024: जयपुर में तीज पर आधा दिन की छुट्टी, निकलेगी माता की सवारी, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा

 


जयपुर. हर बार के तहत इस बार भी जयपुर में तीज का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने तीज मेले के उपलक्ष्य में जयपुर शहर में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. कार्यालय आदेश के अनुसार सरकारी कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों की तीज के दिन आधे दिन की छुट्टी रहेगी.

दोपहर 1:30 बाद अवकाश की घोषणा
राजस्थान में 7 अगस्त को तीज का पर्व मनाया जाएगा, इसलिए सामान्य प्रशासन विभाग ने 7 अगस्त 2024 (बुधवार) को दोपहर 1:30 बजे से आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. इस आदेश के अनुसार, जयपुर के समस्त सरकारी संस्थान उपरोक्त समय से बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों और छात्रों को इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक त्योहार का आनंद लेने का अवसर मिल सके.

तीज पर होते हैं अनेक कार्यक्रम आयोजित
तीज के अवसर पर लोग पारंपरिक परिधानों में सजते हैं और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जयपुर में आयोजित होने वाले तीज मेले में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, जो इस अवकाश के चलते और भी बढ़ने की संभावना है. यह अवकाश सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों के कर्मचारियों के लिए अधिसूचित किया गया है, जिससे वे भी इस उत्सव का हिस्सा बन सकें.

Comments