केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने का समय और पूजा का क्रम – Opening and Closing Time of Kedarnath Temple

 


केदारनाथ मंदिर के कपाट रोजाना प्रातः 07:00 बजे खुलते हैं।

सुबह शिवलिंग को स्नान कराकर घी से अभिषेक किया जाता है। फिर दीयों और मंत्र जाप के साथ आरती की जाती है। तीर्थयात्री आरती में शामिल होने और दर्शन करने के लिए सुबह गर्भगृह में प्रवेश कर सकते हैं।

दोपहर एक से दो बजे तक एक विशेष पूजा होती है जिसके बाद मंदिर के पट विश्राम के लिए बंद कर दिए जाते हैं। शाम पांच बजे मंदिर के कपाट एक बार फिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाते हैं।

शाम 07:30 बजे से 08:30 बजे तक एक विशेष आरती होती है, जिसके दौरान भगवान शिव की पांच मुखी प्रतिमा का विधिवत श्रृंगार किया जाता है । भक्तगण केवल दूर से इसका दर्शन ही कर सकते हैं।

रात्रि 08:30 बजे मंदिर के कपाट दर्शन के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

भगवान शिव की पूजा के क्रम में प्रातः पूजन, महाभिषेक पूजा, अभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, षोडशोपचार पूजा, अष्टोपचार पूजा, संपूर्ण आरती, पांडव पूजा, गणेश पूजा, श्री भैरव पूजा, पार्वती जी पूजा, शिव सहस्रनाम आदि प्रमुख हैं।

Comments